Healthy Lifestyle:  इन देशों में रहते हैं सबसे अधिक जीने वाले लोग

Healthy Lifestyle: इन देशों में रहते हैं सबसे अधिक जीने वाले लोग


Shweta Bharti
2023/11/03 13:22:51 IST
 जापान

जापान

    जापान के लोगों की औसत जीवन प्रत्याशा 85 वर्ष है. यहां के लोगों की सामान्य बीमारियों से मृत्यु की दर कम हैं.

JBT
ग्रीस

ग्रीस

    ग्रीस के इस आइलैंड के अधिकतर लोग 90 साल तक जीवित रहते हैं.

JBT
 सिंगापुर

सिंगापुर

    सिंगापुर में रहने वाले लोग 85 साल तक जीवित रहते हैं. साथ ही तीन दशकों में सिंगापुर 10 वर्ष तक की वृद्धि देखी गई है.

JBT
हांग-कांग

हांग-कांग

    यह जगह भी उन जगहों में से एक हैं जहां पर दुनिया के सबसे लंबे समय तक जीने वाले लोग रहते हैं.

JBT
कैलिफोर्निया

कैलिफोर्निया

    यह के लोगों को आस्था, धर्म और सिद्धांत में अटूट विश्वास है जिसका वह पालन करत हैं और 90 साल से ऊपर जीते हैं.

JBT
सार्डिनिया

सार्डिनिया

    यदि आप कभी सार्डिनिया जायेगा तो यहां भी आपको लंबे समय तक जीने वाले पुरुष मिलेंगे.

JBT
मोनाको

मोनाको

    मोनाको सबसे घनी आबादी वाला और दुनिया का दूसरा सबसे छोटा देश है जहां पर लोग लंबे समय तक जीते हैं.

JBT

View More Web Stories

Read More