Highest Mountain In India : ये हैं भारत के सबसे ऊंचे पहाड़, जहां ट्रैकिंग है बेहद मुश्किल


2023/07/30 16:13:34 IST

पहाड़

    भारत में लोगों को पहाड़ी क्षेत्रों में घूमना बहुत पंसद है. इन जगहों पर सैलानी ट्रैकिंग करने के लिए भी जाते हैं. देश में बहुत ऊंचे-ऊंचे पहाड़ हैं.

कंचनजंगा

    कंचनजंगा सिक्किम के उत्तर पश्चिम भाग नेपाल और भारत की सीमा पर स्थित है. यह भारत की सबसे ऊंची और दुनिया की तीसरे सबसे बड़ी चोटी है. इसकी लंबाई 8586 मीटर है.

नंदा देवी चोटी

    भारत की दूसरी सबसे बड़ी चोटी नंदा देवी है. इसकी लंबाई 7816 मीटर है. यह उत्तराखंड में गढ़वाल हिमालय क्षेत्र में स्थित है.

कामेट चोटी

    कामेट चोटी गढ़वाल हिमालय में है और इसकी 7756 मीटर ऊंची है.

साल्तोरो कांगरी

    साल्तोरो कांगरी भारत में सबसे चौथे नंबर पर सबसे बड़ी चोटियों में शामिल है. यह 7742 मीटर ऊंचा है.

ससेर कांगरी

    ससेर कांगरी पुंजक लद्दाख में स्थित है. यह विश्व की 35वीं ऊंची चोटी है.

मस्तोंग कांगड़ी

    मस्तोंग कांगड़ी की ऊंचाई 7516 मीटर है. यह सियाचिन ग्लेशियर के दूरस्थ क्षेत्र में है.

रिमो पर्वत

    रिमो पर्वत समुद्र तल से 7385 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है.

हरदेवल चोटी

    हरदेवल चोटी भारत की आठवीं सबसे बड़ी चोटिओं की लिस्ट में शामिल हैं. यह कुमाऊ हिमालय में स्थित है.

View More Web Stories