बाल धुलने से कितनी देर पहले लगाना चाहिए तेल


2024/12/28 02:47:24 IST

धुलाई से 1-2 घंटे पहले

    तेल बालों में कम से कम 1-2 घंटे पहले लगाएं ताकि यह जड़ों में अच्छी तरह से अवशोषित हो सके.

Credit: Pinterest

ओवरनाइट लगाने से बचें

    बहुत लंबे समय तक तेल लगाने से धूल और गंदगी बालों में चिपक सकती है, जिससे बाल कमजोर हो सकते हैं.

Credit: Pinterest

बालों की जरूरत के अनुसार

    अगर आपके बाल ड्राई हैं, तो तेल को 2-3 घंटे तक छोड़ सकते हैं. लेकिन ऑयली स्कैल्प के लिए 1 घंटे काफी है.

Credit: Pinterest

तेल को हल्का गुनगुना करें

    गुनगुना तेल लगाने से यह स्कैल्प में जल्दी अवशोषित होता है और बालों को गहराई से पोषण देता है.

Credit: Pinterest

मालिश पर ध्यान दें

    तेल लगाते समय हल्की मालिश करें ताकि ब्लड सर्कुलेशन बढ़े और जड़ों तक पोषण पहुंचे.

Credit: Pinterest

शैंपू के तुरंत बाद न लगाएं

    तेल लगाने और बाल धोने के बीच पर्याप्त समय रखें ताकि तेल अपना काम कर सके.

Credit: Pinterest

बालों की प्रकार के हिसाब से चुनें समय

    घने और लंबे बालों में तेल को ज्यादा समय तक छोड़ सकते हैं, जबकि पतले बालों के लिए कम समय पर्याप्त है.

Credit: Pinterest

View More Web Stories