सर्दियों में एक दिन में खाने चाहिए कितने अंडे
2-3 अंडे
अगर आप स्वस्थ हैं और आपकी दिनचर्या सामान्य है, तो 2-3 अंडे रोजाना खाना पर्याप्त है.
Credit: pexelsव्यायाम करने वालों के लिए 3-5 अंडे
जो लोग जिम करते हैं या शारीरिक श्रम ज्यादा करते हैं, वे 3-5 अंडे खा सकते हैं. इससे प्रोटीन की मात्रा पूरी होगी.
Credit: pexelsअंडे की जर्दी सीमित मात्रा में खाएं
अंडे की जर्दी में फैट और कोलेस्ट्रॉल ज्यादा होता है, इसलिए एक दिन में 1-2 जर्दी ही खाएं.
Credit: pexelsहाई कोलेस्ट्रॉल वालों के लिए सावधानी
अगर आपका कोलेस्ट्रॉल हाई है, तो केवल सफेद भाग खाएं और जर्दी से बचें. डॉक्टर की सलाह जरूर लें.
Credit: pexelsबच्चों के लिए 1-2 अंडे
बच्चों के विकास के लिए सर्दियों में 1-2 अंडे पर्याप्त हैं. यह उनकी इम्यूनिटी बढ़ाने में मदद करेगा.
Credit: pexelsअंडे का पकाने का सही तरीका चुनें
उबले हुए अंडे सबसे हेल्दी ऑप्शन हैं. फ्राई या मसालेदार अंडों से बचें.
Credit: pexelsशरीर की प्रतिक्रिया पर ध्यान दें
अगर अंडे खाने से कोई एलर्जी हो, तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें और मात्रा को सीमित करें.
Credit: pexels View More Web Stories