Taj Mahal

ताजमहल से होती है इतनी कमाई, जानकर होंगे हैरान


Manoj Aarya
2024/02/08 19:56:44 IST
 ताजमहल

ताजमहल

    जब भी कोई विदेश से बाहर आता है तो भारत घूमने की लिस्ट में उसके ताजमहल जरूर होता है.

JBT
Credit: Google
 ताजमहल का दीदार

ताजमहल का दीदार

    सिर्फ विदेशी ही क्यों, हर किसी भारतीय की भी ये इच्छा होती है कि वो एक बार ताजमहल का दीदार जरूर करें.

JBT
Credit: Google
पर्यटकों की भीड़

पर्यटकों की भीड़

    ताजमहल के इस क्रेज का नतीजा है कि ताजमहल में पर्यटकों की हमेशा भीड़ रहती है.

JBT
Credit: Google
काफी लोग

काफी लोग

    आप भी जब ताजमहल गए होंगे तो आपने देखा होगा कि वहां काफी लोग होंगे.

JBT
Credit: Google
कमाई

कमाई

    ऐसे में कभी आपने ये सोचा है कि आखिर ताजमहल से कितनी कमाई होती है.

JBT
Credit: Google
आधिकारिक डेटा

आधिकारिक डेटा

    आधिकारिक डेटा के अनुसार, ताजमहल में हर साल 7-8 मिलियन यानी 80 लाख लोग घूमने आते हैं और इसमें करीब 80 हजार विदेशी हैं.

JBT
Credit: Google
152 करोड़

152 करोड़

    2017-18 से लेकर 2021-22 तक के करीब 3 साल के वक्त में 152 करोड़ रुपये का रेवेन्यु ताजमहल से हुआ था.

JBT
Credit: Google
40 प्रतिशत

40 प्रतिशत

    ये पूरी ऐतिहासिक इमारतों से होने वाली कमाई का करीब 40 प्रतिशत था.

JBT
Credit: Google
 110 करोड़ की कमाई

110 करोड़ की कमाई

    रिपोर्ट्स के अनुसार, ताजमहल की 40 करोड़ रुपये की कमाई तो लोकल टिकट से और 110 करोड़ की कमाई विदेशी टिकटों से होती है.

JBT
Credit: Google

View More Web Stories

Read More