दही के खट्टेपन को कैसे करें कंट्रोल जानें कुछ घरेलू टिप्स


2025/04/23 19:22:40 IST

दही बनाने का सही तरीका अपनाएं

    अगर दही खट्टी हो रही है, तो इसका मतलब है कि उसे ज्यादा समय तक रखा गया है. दही बनाते वक्त दूध को अच्छी तरह उबालकर ठंडा करें और फिर उसमें ताजे दही का स्टार्टर मिलाएं

Credit: Pinterest

चीनी का इस्तेमाल करें

    अगर दही खट्टी हो गई है, तो उसमें थोड़ा सा चीनी मिला सकते हैं. चीनी दही के खट्टेपन को कम करने में मदद करती है और दही का स्वाद संतुलित बनाती है.

Credit: Pinterest

ताजे फल डालें

    दही में ताजे फल डालने से उसका खट्टापन कम हो सकता है. उदाहरण के लिए, केला, आम, या स्ट्रॉबेरी जैसे मीठे फल डालने से दही का खट्टापन कम होगा.

Credit: Pinterest

दही को फ्रीज में रखें

    अगर आप दही को अधिक समय तक ताजगी बनाए रखना चाहते हैं, तो उसे फ्रिज में रखें. ठंडे तापमान में दही का खट्टापन धीरे-धीरे कम हो जाता है.

Credit: Pinterest

दही में दूध का पानी मिलाएं

    दही का खट्टापन दूर करने के लिए उसमें थोड़ा सा दूध का पानी मिला सकते हैं. ये दही को मुलायम बनाता है और खट्टापन कम करता है.

Credit: Pinterest

बेकिंग सोडा का प्रयोग करें

    थोड़ा सा बेकिंग सोडा दही में मिलाकर उसकी खट्टी-मीठी बनावट को ठीक किया जा सकता है. ये दही के खट्टेपन को संतुलित करने में सहायक होता है.

Credit: Pinterest

ध्यान से निगरानी रखें

    दही को सही समय पर खाएं. ज्यादा समय तक दही छोड़ने से उसका खट्टापन बढ़ सकता है.

Credit: Pinterest

View More Web Stories