गर्म चाय से जली जीभ को ऐसे करें ठीक


2023/09/18 17:32:39 IST

जीभ जलना

    आज की भाग-दौड़ भरी जिंदगी में हर किसी को कहीं कहीं जाने की जल्दी लगी रहती है. ऐसे में चाय पीने में अक्सर जीभ जल जाती है.

कारण

    जल्दी-जल्दी में गर्म चाय, गर्मी खाना, पानी, गर्मी कॉफी के सेवन से जीभ जलना आम बात हो गई. कुछ उपायों से आप राहत पा सकते हैं.

डेयरी प्रोडक्ट्स

    जब भी जीभ जाए तो आप ठंडी दही जीभ पर लगा लें. आप ठंडा दूध भी पी सकते हैं. इससे बहुत राहत मिलेगी.

शहद

    जीभ में जहां जलन हो वहां पर शहद लगाएं. इससे तुरंत आराम मिलता है.

पुदीना

    जीभ जलने पर आप उस जगह पर पुदीने के पत्ते को लगा सकते हैं.

ठंडा पानी

    जीभ जलने पर ठंडे पानी से कुल्ला करें. यह जीभ के सूजन और तकलीफ को कम करने में सहायक है.

एलोवेरा जेल

    जीभ जल जाए तो एलोवेरा जेल लगाएं. इससे दर्द से राहत मिलती है.

आइस क्यूब

    जीभ पर आइस क्यूब थोड़ी देर के लिए रखें. बर्फ को पहले पानी से धो लें फिर ऐसा करें.

आइसक्रीम

    किसी भी गर्म चीज को खाने से जीभ जलने पर आइसक्रीम खाएं. इससे छाले नहीं पड़ते हैं.

View More Web Stories