मार्केट जैसी सेव नमकीन घर में कैसे बनाएं, जानिए तरीका


2025/04/13 19:45:22 IST

बेसन तैयार करें

    एक बाउल में 2 कप बेसन लें, उसमें 1 चम्मच अजवाइन, 1/2 चम्मच हल्दी, स्वादानुसार नमक और 1 चम्मच तेल डालकर अच्छे से मिक्स करें

Credit: Pinterest

आटा गूंथें

    धीरे-धीरे पानी मिलाते हुए सॉफ्ट लेकिन टाइट आटा गूंथ लें, ताकि सेव बनाते समय टूटे नहीं

Credit: Pinterest

सेव मशीन तैयार करें

    सेव मेकर (या चकली प्रेस) में बारीक छेद वाला सांचा लगाकर उसमें आटा भरें

Credit: Pinterest

तेल गरम करें

    कढ़ाई में तेल मीडियम आंच पर गरम करें, तेल बहुत ज़्यादा गरम ना हो वरना सेव जल सकती है

Credit: Pinterest

सेव तलें

    सीधे गरम तेल में सेव दबाकर डालें और गोल्डन ब्राउन होने तक फ्राई करें

Credit: Pinterest

ठंडा करें

    तली हुई सेव को निकालकर टिशू पेपर पर रखें और पूरी तरह ठंडा होने दें

Credit: Pinterest

स्टोर करें

    ठंडी होने के बाद सेव को एयरटाइट कंटेनर में भरें. अब बाजार जैसी सेव नमकीन हफ्तों तक कुरकुरी रहेगी.

Credit: Pinterest

View More Web Stories