गर्मी के मौसम में चेहरे का रखे ख्याल, स्किन करने लगेगी ग्लो...
नारियल तेल के फ़ायदे
नारियल का तेल स्किन को ठंडक देता है साथ ही दाग-धब्बों को भी कम करता है
Credit: News wireचंदन पाउडर के फ़ायदे
चंदन पाउडर टैनिंग और कील-मुहांसों को हटाने में मदद कर सकता है, चंदन पाउडर से चेहरे की त्वचा पर निखार आता है
Credit: News Wireएलोवेरा के फ़ायदे
एलोवेरा त्वचा को धूप से बचाता है, साथ ही रेडनेस और जलन में भी आरामदायक है
Credit: News Wireदूध और बेसन के फ़ायदे
दूध और बेसन का पेस्ट चेहरे से डेड स्किन सेल्स को रिमूव करने में मदद करता है
Credit: News Wireदही के फ़ायदे
दही को चेहरे पर लगाने से ग्लो आता है, साथ ही चेहरे की स्किन मुलायम और खूबसूरत बनाता है
Credit: News Wireगुलाब जल
गुलाब जल से स्किन हाइड्रेट होगी, स्किन में नमी बनी रहेगी और ड्राई स्किन से छुटकारा मिलेगा
Credit: NewsWireशहद के फ़ायदे
शहद एक बेहतरीन स्किन केयर सामग्री है जिसमें ब्लीचिंग और मॉइस्चराइजिंग के गुण होते हैं
Credit: News Wireविटामिन सी के फ़ायदे
विटामिन सी में मौजूद एंटीऑक्सिडेंट सूरज की किरणों से होने वाले नुकसान से बचाव करते हैं
Credit: News Wireपपीता और संतरा
पपीता को काटकर संतरे के साथ मिक्स करके चेहरे पर लगाने से स्किन साफ़ होती है
Credit: News Wire View More Web Stories