Hug Day: क्यों लगते हैं लोग गले, क्या है इसका मतलब
कपल्स
वैलेंटाइन वीक में हग डे का दिन हर कपल्स के लिए बेहद खास दिन होता है इस मौके पर हर कोई अपने खास को गले लगाकर इस दिन की शुरुआत करते हैं.
Credit: googleसाइड हग
व्यक्ति की कमर के चारों ओर अपनी बाहों के साथ एक- दूसरे को गले लगा रहे हों, वे कंधे से कंधा मिलाकर खड़े होते हैं उसे साइड हग कहते हैं.
Credit: googleबीच दूरी
इस हग में दोनों के बीच दूरी काफी स्पेस प्रोवाइड करती है इसीलिए कुछ भी यौन या रोमांटिक होने के लिए गलत नहीं है.
Credit: googleबैक हग
इसमें एक व्यक्ति आमतौर पर दूसरे के पीछे खड़ा होता है, गले लगाने वाले के सामने दूसरे की पीठ को करीब से छूता है और अपनी बाहों साथी की छाती या धड़ के चारों ओर लपेटता है.
Credit: googleकमर की ओर से गले लगाना
इस हग करने के तरीके से दोनों पार्टनर की कमर पूरी तरह से अलाइन हो जाती है और उनकी बाहें एक-दूसरे की कमर में लिपटी होती है.
Credit: googleफ्लर्टी हग
इस हग में पार्टनर को हल्का सा हग किया जाता है. इसमें यह आपको पार्टनर का स्वीट जेस्चर फील आपको महसूस होता है.
Credit: googleबियर हग
इस हग में अपने रिश्ते को आश्वासन देते हैं यह पैरासिम्पेथेटिक नवर्स सिस्टम को एक्टिव करने में भी मदद करता है.
Credit: google View More Web Stories