इस प्रकार से करें असली रुद्राक्ष की पहचान, जान लें तरीका


2024/02/04 12:59:54 IST

रुद्राक्ष

    हिन्दू धर्म में रुद्राक्ष को बहुत शुभ और कष्टों से बचाने वाला माना जाता है.

Credit: सोशल मीडिया

भोलेनाथ

    रुद्राक्ष को भगवान भोलेनाथ से जोड़ा जाता है.

Credit: सोशल मीडिया

रुद्राक्ष को पहनना

    कुछ लोग रुद्राक्ष को गले में तो कुछ लोग हाथों में पहनते हैं.

Credit: सोशल मीडिया

पहचान

    मगर हर किसी को रुद्राक्ष की असली और नकली की समझ नहीं होती है.

Credit: सोशल मीडिया

शिव पुराण

    शिव पुराण में बताया गया है कि, शिव की 1 हजार की तपस्या पूर्ण होने के बाद जब उनकी आंख खुली, तो संसार का दर्द देख कर उनकी आंखों से आंसू निकला जो रुद्राक्ष बन गया.

Credit: सोशल मीडिया

तरीका

    रुद्राक्ष को पहचानने के लिए आप इन 3 तरीकों को अपना सकते हैं.

Credit: सोशल मीडिया

पानी

    रुद्राक्ष को आप पानी में उबाल कर देखे अगर उसका रंग बदल जाता है तो वह नकली रुद्राक्ष है.

Credit: सोशल मीडिया

सरसों के तेल

    दूसरा आप रुद्राक्ष को सरसों के तेल में डाले कुछ समय बाद आप उसे निकाल लें, अगर रंग में और गहराई आ गई तो रुद्राक्ष असली है.

Credit: सोशल मीडिया

पानी

    तीसरा आप रुद्राक्ष को पानी में डालें अगर वह तैरने लगे तो समझ लेना वह असली है, क्योंकि नकली पानी में डूब जाएगा.

Credit: सोशल मीडिया

View More Web Stories