ऑफिस में बार-बार आती हैं नींद तो ये हैं सबसे बड़ी वजह


2024/09/15 13:35:48 IST

ऑफिस में नींद

    ऑफिस में नींद आते रहना कई बार शर्मिंदगी का कारण बनता है. जिसकी वजह से आपकी प्रोडक्टिविटी पर भी असर पड़ता है

Credit: freepik

क्यों आती

    पर क्या आप जानते हैं कि आखिर नींद पूरी करने के बाद भी ऑफिस टाइम में नींद क्यों आती है.

Credit: freepik

ऑफिस के वक्त नींद

    हेल्थ एक्सपर्ट्स की मानें तो दिन में या फिर ऑफिस के वक्त नींद आने का प्रमुख कारण रात में नींद पूरी न होना माना जाता है.

Credit: freepik

6 से 8 घंटे की नींद

    अगर आप 6 से 8 घंटे की नींद नहीं ले रहे हैं या फिर नींद बार-बार टूट जाती है तो इस कारण आप दिन भर नींद और आलस महसूस कर सकते हैं.

Credit: freepik

रिपोर्ट के मुताबिक

    स्लीप फाउंडेशन में पब्लिश एक मेडिकल रिपोर्ट के मुताबिक कुछ बीमारियों के कारण भी दिन के समय ज्यादा नींद आना एक समस्या बन सकती है.

Credit: freepik

कारण

    इनमें अवसाद, चिंता, ल्यूपस, सीज़ोफ्रेनिया, पार्किंसंस रोग, मल्टीप्ल स्क्लेरोसिस और हाइपोथायरायडिज्म जैसी समस्याएं हैं जो इस का कारण बन सकते हैं.

Credit: freepik

मस्तिष्क

    इस बीमारी में हमारा मस्तिष्क सोने जागने के चक्र को ठीक तरीके से कंट्रोल नहीं कर पाता.

Credit: freepik

छुटकारा

    ऑफिस में अगर बार-बार नींद आए तो इससे छुटकारा पाने के लिए आप हल्की मात्रा में कैफीन वाली चीजों का सेवन कर सकते हैं

Credit: freepik

View More Web Stories