किस भाषा में बात करते थे मुगल, क्या जानते हैं आप


2024/01/27 12:27:21 IST

मुगल राज

    भारत में काफी लंबे समय तक मुगलों ने राज किया. उनके शासन काल की कई कहानियां आज भी चर्चा में हैं.

मुगल साम्राज्य

    अगर मुगल साम्राज्य की बात करें तो बाबर ने इसे भारत में स्थापना की थी.

बाबर

    बाबर दो बड़े मुगल शासकों का बेटा था. बाबर के पिता तैमूर और उसकी मां दोनों ही चंगेज खान के वंशज थे.

तैमूर

    बाबर का पिता तैमूर तुर्की, ईरान और इराक का शासक था.

चंगेज खान

    इतिहासकारों के मुताबिक, चंगेज खान चीन और मध्य एशिया का मंगोलियन था.

मातृभाषा

    भारत में मुगल साम्राज्य स्थापित करने वाले बाबर की मातृभाषा चागताई थी.

बाबरनामा

    बाबर ने अपनी जीवनी बाबरनामा भी चागताई में ही लिखी है. लेकिन, बाबर के बाद जो सम्राट हुए वे फारसी बोलते थे.

उर्दू भाषा

    जानकारों का ऐसा कहना है कि, बहुत से मुगल शासक अर्मेनियाई और उर्दू भाषा बोलते थे.

View More Web Stories