हर साल की तरह इस साल भी भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को जन्माष्टमी का त्योहार मनाया जाएगा.

Janmashtami 2023: जन्माष्टमी के दिन लड्डू गोपाल को लगाएं इस तरह से फलाहारी थाली का भोग, अपनाएं ये टिप्स


Shweta Bharti
2023/09/05 13:35:16 IST
 जन्माष्टमी

जन्माष्टमी

    इस साल लोग 6 और 7 सितंबर को जन्माष्टमी मना रहे हैं.

JBT
धूम-धाम

धूम-धाम

    इसकी धूम-धाम हर बाजार में दिखाई दे रही है.

JBT
फलाहारी थाली

फलाहारी थाली

    फलाहारी थाली का सबसे अहम हिस्सा कुट्टू पूड़ी होती है. इसे मुख्य रूप से थाली के लिए तैयार किया जाता है.

JBT
आलू की सब्जी

आलू की सब्जी

    व्रत में आलू की सब्जी सबसे बेहतर विकल्प होती है. इसे पूड़ी के साथ खाने से पेट भी भर जाता है.

JBT
 अरबी की सूखी सब्जी

अरबी की सूखी सब्जी

    आलू की सब्जी के अलावा आप अरबी की सूखी सब्जी बनाकर इसका भोग लगा सकती हैं.

JBT
 फलाहारी थाली

फलाहारी थाली

    बाल गोपाल के भोग में मिठाई ना हो ये तो हो ही नहीं सकता है. ऐसे में अपनी फलाहारी थाली के लिए सिंघाड़े की बर्फी जरूर बनाएं.

JBT
रायता

रायता

    रायता आप चाहें तो केले का मीठा रायता अपनी थाली में शामिल कर सकती हैं. यदि आपको मीठा पसंद नहीं है तो खीरे का रायता भी आप इस्तेमाल कर सकती हैं.

JBT
श्रीकृष्ण

श्रीकृष्ण

    इस दिन लड्डू गोपाल के भक्त पूरे दिन व्रत का पालन करते हैं फिर रात में 12 बजे के बाद श्रीकृष्ण का जन्म होने पर पूजा-पाठ करते हैं.

JBT

View More Web Stories

Read More