क्या सांपो को सुनाई देती इंसान की आवाज
सांप के कान
ये हम सबको मालूम है कि सांप के कान नहीं होते. नई रिसर्च कहती हैं कि सांप बगैर कानों के ही इंसानों की आवाज को ना केवल अच्छी तरह सुन सकता है
Credit: freepikआवाज़ों की पहचान
हाल के शोध से पता चला है कि बाहरी कान न होने के बावजूद, सांप इंसान की आवाज़ और अन्य हवाई आवाज़ों को पहचान सकते हैं
Credit: freepikबाहरी कान
बेशक सांप का कोई बाहरी कान नहीं होता लेकिन उनका आंतरिक कान तो होता ही है.
Credit: freepikजबड़े की हड्डी
सांपों का आंतरिक कान सीधे उनके जबड़े की हड्डी से जुड़ा होता है, जो उनके चलते समय जमीन पर टिका होता है.
Credit: freepik सांप की खोपड़ी
जब ध्वनि तरंगें हवा में चलती हैं, तो वे सांप की खोपड़ी में कंपन पैदा करती हैं, जिसका पता आंतरिक कान द्वारा लगाया जाता है, ये सांपों बिना कान के परदे के आवाज सुनने की अनुमति देता है.
Credit: freepikवाइब्रेशन
सांप हवा में होने वाले वाइब्रेशन के जरिए ध्वनि की फ्रीक्वेंसी का पता लगा लेते हैं या उसे कैच करते हैं. चूंकि हर आवाज अलग अलग फ्रीक्वेंसी की होती है
Credit: freepikफ्रीक्वेंसी
मानव आवाज इसी फ्रीक्वेंसी के बीच होती है. हर इंसान की आवाज की फ्रीक्वेंसी में भी कुछ अंतर होता है.
Credit: freepikबचाव
स्नेक बिहेवियर एक्सपर्ट मृदुल वैभव, जो लंबे समय से सांपों को पकड़ने और उनके बचाव का काम कर रहे हैं,
Credit: freepikकोबरा
इनका कहना है कि कोबरा हवा में आ रही साउंड फ्रीक्वेंसी को सबसे बेहतर तरीके से सुनता है.
Credit: freepik View More Web Stories