जानिए आई फ्लू के लक्ष्ण और बचाव के यह टिप्स


2023/07/27 15:34:16 IST

लक्ष्ण के बारे में जानिए

    सबसे पहले इसके लक्ष्ण के बारे में जानना बेहद ही जरुरी है जिससे आप पहले से ही अपने लिए सतर्कता बरत सकें

आंखों का लाल होना

    यदि आपकी आंखों का रंग अंदर से लाल हो और उसमें जलन लगने लगे तो यह आई फ्लू के ही लक्ष्ण हैं

पलकों का पीला हो जाना

    यदि आपकी पलकों पर पीलापन हो और उसमें चिपचिपा तरल जमने लगे

चुभन होना

    आंखों में चुभन और सूजन होना यह भी एक संकेत है आई फ्लू होने के

आंखों में पानी आना

    यदि आपकी आंखों में खुजली और लगातार पानी आने लगा है तो यह भी आई फ्लू के लक्ष्ण हैं.

बचाव के उपाय

    आई फ्लू हो गया है या फिर आपको इसके बचाव के उपाय का बारे में जानना है तो अपनाएं यह टिप्स

हाथ न मिलाएं

    संक्रमित व्यक्ति से भी हाथ मिलाने से बचें और न ही उनकी वस्तुओं को छुएं

आखों की रखें सफाई

    अपनी आंखों साफ और ठंडे पानी से बार - बार धोतें रहें और सफाई रखें

खुद को करें सैनिटाइज करें

    अपने हाथों को बार - बार साबुन से या फिर सैनिटाइटर से साफ करें

आंखों पर न लगाएं हाथ

    बार - बार अपनी आंखों पर हाथ न लगाएं इससे आई फ्लू होने का अधिक खतरा है

View More Web Stories