Babool chal benefits: जानें बबूल छाल के शरीर में अनोखे फायदे
इलाज
यह गले की खराश के इलाज में उपयोगी है बलगम को भी कम करने में मदद करता है.
Credit: googleघाव
बबूल की पत्तियां घाव भरने में मदद करती हैं. बबूल की पत्तियों और छाल में सूजन-रोधी और जीवाणुरोधी गुण होते हैं.
Credit: googleछाल का इस्तेमाल
बबूल की छाल का इस्तेमाल टूथपेस्ट बनाने में भी किया जाता है, यह मसूड़ों और दांतों को हेल्दी रखता है.
Credit: googleजलाकर
यह मसूड़ों की बीमारियों से भी लड़ता है बबूल की फली और छिलके को जलाकर राख कर दिया जाता है.
Credit: google बालों का झड़ना
बबूल की पत्तियां बालों के झड़ने से रोकने में फायदेमंद साबित होता है.
Credit: google एंटीफंगल गुण
बबूल की पत्तियों के शक्तिशाली एंटी-इफ्लेमेटरी, एंटीसेप्टिक और एंटीफंगल गुण पाए जाते हैं.
Credit: google संक्रमण
बबूल की पत्तियों से तैयार काढ़ा बैक्टीरिया और पेट के संक्रमण को ठीक कर सकता है.
Credit: google View More Web Stories