जाने पितृ पक्ष में दाढ़ी, मूंछ और बाल कटवा सकते हैं या नही
दाढ़ी, मूंछ और बाल सख्त मना
हिंदू धर्म के अनुसार, दाढ़ी, मूंछ और बाल कटवाने के लिए मना किया जाता है.
क्यों नही कटवाते बाल और दाढ़ी
भारतीय परम्परा के अनुसार, पितृ पक्ष के ये मान्यताएं सालो से चली आ रही है.
आत्मा की तृप्ति
भारतीय मान्यताओं के अनुसार, बुजुर्गों की आत्मा की तृप्ति के लिए नही कटवाते बाल और दाढ़ी
क्या नहीं खाया जाता?
मान्यताओं के अनुसार पितृ पक्ष में मांस, मदिरा और शराब का सेवन नहीं किया जाता है.
पितृ पक्ष में क्या न करें
मान्यताओं के अनुसार, पितृ पक्ष में मांगलिक कार्य करना वर्जित है.
चप्पल न पहनें
मान्यताओं के अनुसार, पितृ पक्ष में घर में चप्पल नहीं पहनना चाहिए.
वैज्ञानिक कारण
पितृ पक्ष में दाढ़ी और बाल न कटवाने से ये प्रतीत होता है कि हम शोक में हैं
View More Web Stories