क्रिसमस और न्यू ईयर को बनाएं खास, घर पर तैयार करें ये डेजर्ट्स


2024/12/20 23:15:30 IST

आसान और स्वादिष्ट रेसिपीज़

    अगर आप कुछ नया और मजेदार डेजर्ट बनाने की सोच रहे हैं, तो कुछ आसान और स्वादिष्ट रेसिपीज़ को ट्राई कर सकते हैं

Credit: pexels

चॉकलेट लावा केक

    इसे बनाने के लिए चॉकलेट और मक्खन को पिघलाएं. इसमें चीनी और अंडे डालें और फेंटें. मैदा डालकर बैटर तैयार करें. मोल्ड्स में भरें और 8-10 मिनट के लिए बेक करें. गर्मागर्म परोसें, लावा देखकर सब खुश हो जाएंगे.

Credit: pexels

मैंगो चीज़केक जार

    पहले बिस्किट क्रम्ब्स और मक्खन मिलाकर जार में बेस बनाएं. क्रीम चीज़ और आम की प्यूरी मिलाएं. इसे जार में डालें और व्हिप क्रीम से गार्निश करें. ठंडा करके परोसें.

Credit: pexels

ओरेओ बिस्किट केक

    ओरेओ बिस्किट को पीसकर पाउडर बना लें. इसमें दूध और बेकिंग पाउडर मिलाएं. इस मिश्रण को माइक्रोवेव में 5 मिनट तक बेक करें. ऊपर से चॉकलेट सिरप डालकर परोसें.

Credit: pexels

फ्रूट ट्रिफल

    एक ट्रिफल बाउल में सबसे नीचे केक के टुकड़े रखें. उसके ऊपर कस्टर्ड की परत लगाएं. कटे हुए फल डालें और जेली की परत लगाएं. इसे ठंडा करके परोसें.

Credit: pexels

फ्रूट कस्टर्ड विद ट्विस्ट

    दूध में कस्टर्ड पाउडर और चीनी डालकर गाढ़ा होने तक पकाएं. ठंडा होने पर कटे हुए फल और जेली डालें.इसे ठंडा परोसें.

Credit: pexels

कुछ नया और टेस्टी परोसें

    इन मजेदार डेजर्ट्स को ट्राई करें और अपने परिवार और दोस्तों को कुछ नया और टेस्टी परोसें

Credit: pexels

View More Web Stories