
नवरात्रि व्रत के लिए घर पर बनाएं मखाने की खीर, जानें पूरी रेसिपी

मखाने की खीर बनाने के लिए सामग्री
मखाने की खीर बनाने के लिए मखाने, दूध, चीनी, घी और इलायची जैसी साधारण सामग्री की आवश्यकता होती है.
Credit: Pixabay
मखाने को भूनना
सबसे पहले मखानों को थोड़े से घी में हल्का सा भून लें, ताकि उनका स्वाद बढ़ सके
Credit: Pixabay
दूध उबालना
अब एक पैन में दूध डालकर उबालने के लिए रखें और उसे थोड़ा गाढ़ा होने तक पकने दें
Credit: Pixabay
चीनी और मखाने डालना
दूध में उबाल आने के बाद उसमें भुने हुए मखाने और चीनी डालकर अच्छे से मिला लें
Credit: Pixabay
इलायची और ड्राई फ्रूट्स
खीर में स्वाद बढ़ाने के लिए इलायची पाउडर और ड्राई फ्रूट्स (जैसे बादाम, पिस्ता) डालें
Credit: Pixabay
खीर को पकाना
अब खीर को धीमी आंच पर और 10-15 मिनट तक पकने दें, ताकि सभी स्वाद अच्छे से मिक्स हो जाएं
Credit: Pixabay
गाढ़ी खीर और परोसे
खीर को तब तक पकाएं जब तक वो गाढ़ी ना हो जाए, फिर गैस बंद कर दें. खीर को सर्व करने से पहले थोड़ा ठंडा होने दें.
Credit: Pixabay
View More Web Stories
Read More