इन तरीकों से बनाएं अपने बच्चों को आज्ञाकारी

इन तरीकों से बनाएं अपने बच्चों को आज्ञाकारी


Nisha Srivastava
2024/02/10 09:53:44 IST
बच्चे का स्वभाव

बच्चे का स्वभाव

    बच्चे के स्वभाव पर घर के माहौल पर भला या बुरा प्रभाव डालता है. बच्चे को ज्यादा डांटों-मारों तो वो जिद्दी हो जाते हैं. साथी ही बड़ों को उलटा जवाब देने लग जाते हैं.

JBT
Credit: google
क्या करें

क्या करें

    अगर आपका बच्चा अपने से बड़ों से ढंग से पेश नहीं हो रहा तो वो निगेटिव एनर्जी से घिरा हो सकता है. ऐसे में आप खुद में बदलाव लाकर बच्चों को आज्ञाकारी बना सकते हैं.

JBT
Credit: google
समय निकालें

समय निकालें

    माता-पिता कितने में भी व्यस्त क्यों न हो दिन में थोड़ा समय अपने बच्चों के साथ जरूर बिताएं. इससे वह अपने मन की बात आपसे खुल कर कहने लगेंगे.

JBT
Credit: google
अच्छे काम की तारीफ

अच्छे काम की तारीफ

    आपका बच्चा अच्छा काम करें तो आप उसकी तारीख कर दें. इससे उन्हें पॉजिटिव बनाने में मदद मिलती है.

JBT
Credit: google
बातों को क्लियर समझाएं

बातों को क्लियर समझाएं

    बच्चों को जिस चीज के बारे में जो भी बताना है साफ-साफ समझाएं. बातों को ज्यादा घुमाने से बचें.

JBT
Credit: google
ध्यान भटकाएं

ध्यान भटकाएं

    अगर आपका बच्चा किसी बात को लेकर परेशा है तो आप गुस्से में है तो प्यार से बात करें. आप उसका ध्यान भटकाएं.

JBT
Credit: google
शांत रहें

शांत रहें

    अगर बच्चे ने कोई ऐसा काम किया है जो सही है तो आप खुद को शांत रखें. बच्चे को प्यार से समझाएं कि उसके लिए क्या सही है और क्या गलत.

JBT
Credit: google

View More Web Stories

Read More