चेहरे पर सनस्क्रीन लगाते वक्त भूल से भी न करें ये गलतियां

चेहरे पर सनस्क्रीन लगाते वक्त भूल से भी न करें ये गलतियां


Shivani Mishra
2025/03/27 15:10:58 IST
sunscreen mistakes

सही अमाउंट का रखें ध्यान

    सनस्क्रीन का असर तभी होगा जब आप इसे पर्याप्त मात्रा में लगाएंगे. कम लगाने से त्वचा को पूरी सुरक्षा नहीं मिलती.

JBT
Credit: Freepik
sunscreen mistakes

मेकअप से पहले सनस्क्रीन

    अगर आप मेकअप करती हैं तो सनस्क्रीन को हमेशा सबसे पहले लगाएं. यह त्वचा को हानिकारक किरणों से बचाने का पहला कदम है.

JBT
Credit: Freepik
sunscreen mistakes

केवल एक बार लगाना

    सनस्क्रीन को दिनभर में एक बार लगाना काफी नहीं होता. इसे हर 2-3 घंटे में दोबारा लगाना जरूरी है, खासकर धूप में रहने पर.

JBT
Credit: Freepik
sunscreen mistakes

घर में रहने पर न लगाना

    लोग मानते हैं कि सनस्क्रीन सिर्फ बाहर जाने पर जरूरी है, लेकिन घर के अंदर भी यूवी किरणें आपकी त्वचा को नुकसान पहुंचा सकती हैं.

JBT
Credit: Freepik
sunscreen mistakes

होंठ और कान को नजरअंदाज करना

    सनस्क्रीन लगाते समय हम अक्सर होंठ, कान और गर्दन को भूल जाते हैं, लेकिन ये भी सूरज की किरणों से प्रभावित होते हैं.

JBT
Credit: Freepik
sunscreen mistakes

सही SPF का चुनाव न करना

    हर सनस्क्रीन का SPF अलग होता है. सामान्यतः SPF 30 या उससे अधिक वाला सनस्क्रीन रोज़मर्रा के उपयोग के लिए बेहतर होता है.

JBT
Credit: Freepik
sunscreen mistakes

सनस्क्रीन को अच्छी तरह न फैलाना

    अगर आप सनस्क्रीन को अच्छे से नहीं फैलाते, तो त्वचा पर कुछ हिस्से बिना सुरक्षा के रह सकते हैं. इसे ठीक से लगाना बेहद जरूरी है.

JBT
Credit: Freepik

View More Web Stories

Read More