Momos Health Risk : मोमोज खाने से होती हैं ये बीमारियां
मोमोज
आज के समय में मोमोज अधिकतर लोगों का फेवरेट फास्ट फूड है. गली के नुक्कड़ से लेकर बाजार में जगह-जगह बिकता नजर आ जाएगा.
पसंद
मोमोज खाना बच्चों से लेकर बड़ों तक को बहुत पसंद होता है. मोमोज के ठेले पर बहुत भीड़ देखने को मिलती है. लेकिन इससे खाने से कई तरह की समस्या हो जाती है.
चाइनीज डिश
मोमोज को भारत के हर हिस्से में बड़े ही चाव से खाया जाता है. लेकिन यह इंडियन नहीं बल्कि चाइनीज डिश है.
डायबिटीज
मोमोज मैदे का बना होता है और इसे नर्म बनाने के लिए पैंक्रियाज नामक पर्दाथ का उपयोग किया जाता है. इससे डायबिटीज का खतरा बढ़ सकता है.
बवासीर
मोमोज की चटनी बहुत तीखी होती है. यह सेहत के लिए बहुत खतरनाक है और इससे बवासीर हो सकता है.
कैंसर
मोमोज बनाने के लिए मोनोसोडियम ग्लूटामाइन का इस्तेमाल किया जाता है. इसकी वजह से कैंसर हो सकता है.
वजन
दुकानदार जिस मैदे से मोमोज बनाते हैं उसमें स्टार्च होता है. यह मोटापा बढ़ाता है.
हड्डियां
मैदा और रिफाइंड आटे से मोमोज तैयार किया जाता है. यह शरीर की हड्डियों को कमजोर करता है.
दिल की समस्या
मोमोज के साथ परोसी जाने वाली शेजवान चटनी में सोडियम अधिक मात्रा में होता है. इससे दिल संबंधी रोग हो सकते हैं.
View More Web Stories