New Year 2024: साल के पहले महीने का नाम कैसे पड़ा जनवरी
जनवरी
साल के पहले महीने की शुरुआत जनवरी से होती है.
जनवरी नाम कैसे पड़ा
लेकिन क्या आप जानते हैं कि, इस महीने का नाम जनवरी कैसे पड़ा?
वजह
दरअसल, हर चीज के पीछे कोई न कोई वजह होता है ऐसे ही इस महीने का नाम के पीछे भी वजह है.
इस शब्द से लिया गया जनवरी का नाम
बता दें कि, जनवरी का नाम रोम के देवता जेनस के नाम पर पड़ा है.
लैटिन भाषा
जेनस को लैटिन भाषा में जेनिअरिस कहा जाता है.
पहले जनवरी को क्या कहा जाता था
पहले जनवरी को जेनस के नाम से जाना जाता था लेकिन बाद में इसे बदलकर जनुअरी और हिंदी में जनवरी कर दिया गया.
View More Web Stories