वो हसीन तवायफ जिसके कारण लूट गया कोहिनूर
मुहम्मद शाह रंगीला
मुगल बादशाह मुहम्मद शाह रंगीला ने नादिर शाह को कोहिनूर गंवा दिया था.
नादिर शाह
नादिर शाह ने दिल्ली और आगरा में लूटपाट के बाद कोहिनूर को फारस ले गया.
'कोह-इ-नूर'
बाद में नादिर शाह ने इस हीरे का नाम 'कोह-इ-नूर' रखा, जिसका मतलब है रोशनी का पहाड़.
नायाब हीरा
नूरबाई ने ही नादिर शाह को यह जानकारी दी थी की बादशाह की पगड़ी में दुनिया का नायाब हीरा है.
तवायफ
बता दें कि नूर बाई एक तवायफ थी, जो मुहम्मद साह की काफी पसंदीदा थीं.
कोशिश
ऐसा कहा जाता है कि नूर बाई, नादिर शाह के करीबी बनने की कोशिश में थीं.
मुगल बादशाह
इसलिए उसने इस नायाब हीरे को मुगल बादशाह से नादिर शाह को दिलाया.
View More Web Stories