
नवरात्रि व्रत में खाने के लिए तैयार करें ये कुरकुरी चीज

सामग्री जुटाएं
नवरात्रि व्रत के लिए आलू चिप्स बनाने के लिए आपको आलू, सेंधा नमक, काली मिर्च और घी की जरूरत होगी
Credit: Pinterest
आलू छीलें
आलू को अच्छे से छीलकर पतले स्लाइस में काट लें ताकि चिप्स कुरकुरी बन सकें
Credit: Pinterest
आलू को पानी में डुबोएं
आलू के स्लाइस को पानी में डालकर कुछ मिनटों के लिए रखें, ताकि उनका स्टार्च निकल जाए और चिप्स अच्छे से फ्राई हो सकें
Credit: Pinterest
सूखा लें
आलू के स्लाइस को अच्छे से सूखा लें ताकि तलते समय तेल में पानी ना जाए और चिप्स क्रिस्पी बनें
Credit: Pinterest
तलने के लिए घी गर्म करें
एक कढ़ाई में घी गर्म करें और उसमें आलू के स्लाइस धीरे-धीरे डालकर अच्छे से तल लें
Credit: Pinterest
सेंधा नमक और काली मिर्च डालें
तले हुए आलू चिप्स पर सेंधा नमक और काली मिर्च छिड़कें ताकि स्वाद बढ़ सके
Credit: Pinterest
ठंडा करके सर्व करें
चिप्स को ठंडा होने दें और फिर नवरात्रि व्रत में खाने के लिए कुरकुरी आलू चिप्स तैयार हैं
Credit: Pinterest
View More Web Stories
Read More