दिवाली से पहले घर से बाहर निकाल दें ये चीजें


2024/10/26 12:49:42 IST

फटा हुआ जूता

    इस दीवाली पर आपको घर से फटे-पुराने जूतों को बाहर कर देना चाहिए.

Credit: x

जंग लगा हुआ लोहा

    घर में जंग लगा हुआ लोहा रखने से वास्तु दोष लगता है. ऐसे में दिवाली की सफाई के दौरान जंग लगा हुआ लोहा घर से बाहर रख दें.

Credit: x

पूरानी बंद घड़ी

    बंद पड़ीं घड़ियां काफी समय से पड़ीं हुई हैं, तो दीवाली से पहले घड़ी को घर से बाहर निकाल दें.

Credit: x

रद्दी अखबार

    वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में पुराने रद्दी अखबार रखने से घर में न केवल वास्तु दोष उत्पन्न होता है बल्कि इससे माता लक्ष्मी के कृपा भी आप पर नहीं बरसती.

Credit: x

कांच

    शीशा चटक जाने के बाद भी घर में उसका इस्तेमाल किया जाता है, इसलिए इस दिवाली की सफाई में टूटा हुआ कांच है बाहर निकाल दें.

Credit: x

खंडित मूर्ति

    अगर पूजा घर में कोई मूर्ति टूट गई है या खंडित हो गई है तो उसे मंदिर से हटाकर किसी नदी में प्रवाहित कर दे.

Credit: x

View More Web Stories