क्या गर्मियों के मौसम में बादाम खाने चाहिए


2025/04/04 15:20:04 IST

भिगोकर खाना जरूरी

    गर्मियों में बादाम की तासीर गर्म होती है, इसलिए इसे रातभर पानी में भिगोकर सुबह खाना चाहिए.

Credit: FreepikFreepik

पाचन में मददगार

    भिगोए हुए बादाम पचाने में आसान होते हैं और पेट को ठंडक पहुंचाते हैं.

Credit: Freepik

ऊर्जा का अच्छा स्रोत

    बादाम में प्रोटीन और हेल्दी फैट्स होते हैं जो गर्मियों में भी शरीर को ऊर्जा देते हैं.

Credit: Freepik

त्वचा के लिए फायदेमंद

    बादाम में विटामिन E होता है जो गर्मियों में त्वचा को सूरज की किरणों से बचाता है.

Credit: Freepik

याददाश्त बढ़ाने में सहायक

    बादाम दिमाग को तेज करते हैं, इसलिए बच्चों और बड़ों दोनों के लिए फायदेमंद हैं.

Credit: Freepik

ज़्यादा मात्रा से बचें

    गर्मियों में ज़्यादा बादाम खाने से शरीर में गर्मी बढ़ सकती है, इसलिए 4-6 भीगे हुए बादाम ही खाएं.

Credit: Freepik

ठंडे पदार्थों के साथ लें

    बादाम को दूध या फलों के साथ लेना गर्मियों में संतुलन बनाए रखता है.

Credit: Freepik

View More Web Stories