क्या आपके बेस्ट फ्रेंड को आपसे प्यार है ऐसे जानें


2024/12/04 23:48:26 IST

महसूस करेगा जलन जलन

    अगर आप किसी और के करीब हों तो वह असहज या जलन महसूस करता है.

Credit: pexels

रखेगा खास ध्यान

    अगर आपका दोस्त आपकी हर छोटी-बड़ी बात पर खास ध्यान देता है, तो यह प्यार का संकेत हो सकता है.

Credit: pexels

भविष्य की बातें करेगा

    वह अकसर अपने भविष्य में आपकी जगह का ज़िक्र करता है, जैसे शादी, सपने और साथ रहने की योजनाएं.

Credit: pexels

आंखों में देखकर बात

    अगर वह आपकी आंखों में देखकर बात करता है और आपकी बातों को बहुत ध्यान से सुनता है, तो यह भी एक संकेत हो सकता है.

Credit: pexels

साथ समय बिताने की चाह

    वह हर वक्त आपके साथ रहने का बहाना ढूंढता है और बाकी लोगों के मुकाबले आपको प्राथमिकता देता है.

Credit: pexels

आपके मूड को समझेगा

    आपका बेस्ट फ्रेंड आपके मूड को बिना बताए ही समझ जाता है और हमेशा आपको खुश करने की कोशिश करता है.

Credit: pexels

आपकी तारीफ करेगा

    वह हमेशा आपकी तारीफ करता है, चाहे आपके लुक्स हों या आपकी पर्सनैलिटी.

Credit: pexels

View More Web Stories