Skin care: चेहरे पर अनचाहे बालों की समस्या को कैसे करें दूर, अपनाएं ये घरेलू नुस्खे


2023/10/10 11:14:15 IST

Skin care

    चेहरे पर दिखने वाले अनचाहे बाल चेहरे की खूबसूरती को कम करते हैं.

Skin care

    आज के समय में खूबसूरत होना किस को पसंद नहीं हैं हर कोई सबसे अलग खुद दिखाना चाहता हैं.

Skin care

    महिलाओं के चेहरे व अन्य अंगों पर होर्मोनल असंतुलन के कारण चिन, फोरहेड और कानों के नज़दीक बाल आने लगते हैं.

Skin care

    ऐसी स्थिति में आप कई घरेलू नुस्खे अपना सकते हैं.

Skin care

    बेसन और हल्दी का प्रयोग बालों की समस्या से छुटकारा पाने के लिए बेसन और हल्दी का पेस्ट बनाकर आप चेहरे पर लगा सकती हैं.

Skin care

    एक बर्तन में चीना और नींबू का रस निकाल लें अब उसका घोल बनाकर चेहरे पर लगाएं.

Skin care

    दो चम्मच मसूर की दाल एक दूध और नारियल का तेल मिलाकर घोल बना लें उसे चेहरे पर लगाएं.

Skin care

    व्हाइट एग को कॉर्न स्टार्च शुगर के साथ मिलाएं और कुछ देर के लिए चेहरे पर लगा लें.

Skin care

    चेहरे के अनचाहे बालों की समस्या से छुटकारा पाने के लिए पपीता और हल्दी का इस्तेमाल करें.

View More Web Stories