सर्दियों में इन घरेलू नुस्खों के साथ रखें अपनी एड़ियों का खास ख्याल
नारियल तेल का इस्तेमाल करें
रात में सोने से पहले नारियल तेल से एड़ियों की मसाज करें. यह एड़ियों को नमी देता है और दरारों को भरता है.
Credit: Pinterestग्लिसरीन और गुलाबजल
ग्लिसरीन और गुलाबजल को मिलाकर एड़ियों पर लगाएं. यह एड़ियों को मुलायम बनाता है.
Credit: Pinterestगुनगुने पानी में पैर डुबोएं
गुनगुने पानी में थोड़ा नमक और शहद मिलाकर 10-15 मिनट तक पैर डुबोकर रखें. यह मृत त्वचा हटाने में मदद करता है.
Credit: Pinterestएड़ी स्क्रब करें
हफ्ते में दो बार प्यूमिक स्टोन या स्क्रबर का इस्तेमाल कर एड़ियों को साफ करें. इससे डेड स्किन हटती है.
Credit: Pinterestवैसलीन लगाएं
रात में सोने से पहले वैसलीन लगाकर मोजे पहनें. इससे एड़ियों को नमी मिलती है.
Credit: Pinterestशहद और दूध का पैक
थोड़े से शहद और दूध को मिलाकर एड़ियों पर लगाएं. यह प्राकृतिक मॉइस्चराइजर की तरह काम करता है.
Credit: Pinterestएलोवेरा जेल का उपयोग करें
एलोवेरा जेल को नियमित रूप से एड़ियों पर लगाने से फटी एड़ियां जल्दी ठीक होती हैं.
Credit: Pinterest View More Web Stories