सर्दियों में इन घरेलू नुस्खों के साथ रखें अपनी एड़ियों का खास ख्याल


2024/11/20 23:54:08 IST

नारियल तेल का इस्तेमाल करें

    रात में सोने से पहले नारियल तेल से एड़ियों की मसाज करें. यह एड़ियों को नमी देता है और दरारों को भरता है.

Credit: Pinterest

ग्लिसरीन और गुलाबजल

    ग्लिसरीन और गुलाबजल को मिलाकर एड़ियों पर लगाएं. यह एड़ियों को मुलायम बनाता है.

Credit: Pinterest

गुनगुने पानी में पैर डुबोएं

    गुनगुने पानी में थोड़ा नमक और शहद मिलाकर 10-15 मिनट तक पैर डुबोकर रखें. यह मृत त्वचा हटाने में मदद करता है.

Credit: Pinterest

एड़ी स्क्रब करें

    हफ्ते में दो बार प्यूमिक स्टोन या स्क्रबर का इस्तेमाल कर एड़ियों को साफ करें. इससे डेड स्किन हटती है.

Credit: Pinterest

वैसलीन लगाएं

    रात में सोने से पहले वैसलीन लगाकर मोजे पहनें. इससे एड़ियों को नमी मिलती है.

Credit: Pinterest

शहद और दूध का पैक

    थोड़े से शहद और दूध को मिलाकर एड़ियों पर लगाएं. यह प्राकृतिक मॉइस्चराइजर की तरह काम करता है.

Credit: Pinterest

एलोवेरा जेल का उपयोग करें

    एलोवेरा जेल को नियमित रूप से एड़ियों पर लगाने से फटी एड़ियां जल्दी ठीक होती हैं.

Credit: Pinterest

View More Web Stories