Teddy day: दुनिया के 6 सबसे महंगे Teddy Bear,करोड़ों रुपये तक है इनकी कीमत
धूम मची हुई है
आज देशभर में टेडी डे की धूम मची हुई है ऐसे में हर कोई अपने चाहने वालों को टेडी गिफ्ट कर रहे हैं.
Credit: googleबाजार में टेडी की रेंज
बाजार में टेडी की रेंज 50-100 रुपये से भी शुरू हो जाती है. लेकिन यह रेंज कहां तक जाएगी ये कहना काफी मुश्किल है.
Credit: googleएनिवर्सरी टेडी बियर
इसका नाम स्टीफ हैप्पी एनिवर्सरी टेडी बियर, इसे 1989 में 86000 डॉलर में बिका था. आज के हिसाब से देखें तो भारतीय मुद्रा में इसकी कीमत करीब 64.29 लाख रुपये होगी.
Credit: google दुनिया का सबसे पुराना टेडी बियर
स्टीफ टेडी बियर इसे दुनिया का काफी पुराना टेडी बियर बताया जाता है. वर्ष 2000 में जर्मनी में इसे 105000 डॉलर का बेचा गया था.
Credit: googleकाले टेडी बियर
टाइटैनिक दुर्घटना के बाद स्टीफ ने पीड़ितों के शोक में 600 काले टेडी बियर बनाए थे. इसकी नीलामी 133,285 डॉलर में हुई थी.
Credit: googleस्टीफ बियर टेडी गर्ल
स्टीफ बियर टेडी गर्ल वर्ष 1994 में करीब 171578 डॉलर में नीलाम होने वाली यह टेडी उस समय तक की सबसे महंगी टेडी बियर थी.
Credit: google2 मिलियन डॉलर
यह टेडी बियर वर्ष 2000 में करीब 182,550 डॉलर में बिका था, कई वेबसाइट्स इसकी कीमत करीब 2 मिलियन डॉलर तक थी.
Credit: google View More Web Stories