Teddy day:  दुनिया के 6 सबसे महंगे Teddy Bear,करोड़ों रुपये तक है इनकी कीमत

Teddy day: दुनिया के 6 सबसे महंगे Teddy Bear,करोड़ों रुपये तक है इनकी कीमत


Shweta Bharti
2024/02/10 09:43:06 IST
 धूम मची हुई है

धूम मची हुई है

    आज देशभर में टेडी डे की धूम मची हुई है ऐसे में हर कोई अपने चाहने वालों को टेडी गिफ्ट कर रहे हैं.

JBT
Credit: google
बाजार में टेडी की रेंज

बाजार में टेडी की रेंज

    बाजार में टेडी की रेंज 50-100 रुपये से भी शुरू हो जाती है. लेकिन यह रेंज कहां तक जाएगी ये कहना काफी मुश्किल है.

JBT
Credit: google
एनिवर्सरी टेडी बियर

एनिवर्सरी टेडी बियर

    इसका नाम स्टीफ हैप्पी एनिवर्सरी टेडी बियर, इसे 1989 में 86000 डॉलर में बिका था. आज के हिसाब से देखें तो भारतीय मुद्रा में इसकी कीमत करीब 64.29 लाख रुपये होगी.

JBT
Credit: google
 दुनिया का सबसे पुराना टेडी बियर

दुनिया का सबसे पुराना टेडी बियर

    स्टीफ टेडी बियर इसे दुनिया का काफी पुराना टेडी बियर बताया जाता है. वर्ष 2000 में जर्मनी में इसे 105000 डॉलर का बेचा गया था.

JBT
Credit: google
काले टेडी बियर

काले टेडी बियर

    टाइटैनिक दुर्घटना के बाद स्टीफ ने पीड़ितों के शोक में 600 काले टेडी बियर बनाए थे. इसकी नीलामी 133,285 डॉलर में हुई थी.

JBT
Credit: google
स्टीफ बियर टेडी गर्ल

स्टीफ बियर टेडी गर्ल

    स्टीफ बियर टेडी गर्ल वर्ष 1994 में करीब 171578 डॉलर में नीलाम होने वाली यह टेडी उस समय तक की सबसे महंगी टेडी बियर थी.

JBT
Credit: google
2 मिलियन डॉलर

2 मिलियन डॉलर

    यह टेडी बियर वर्ष 2000 में करीब 182,550 डॉलर में बिका था, कई वेबसाइट्स इसकी कीमत करीब 2 मिलियन डॉलर तक थी.

JBT
Credit: google

View More Web Stories

Read More