Patna: पटना से जुड़ी ये रोचक बातें, नहीं जानते होंगे आप


2023/11/05 20:43:55 IST

पटना

    पटना की स्थापना 490 ईसा पूर्व मगध के राजा ने की थी. प्राचीन समय में पटना को पाटलिपुत्र के नाम से जाना जाता था.

मेगास्‍थनीज

    यह एक ऐसा ऐतिहासिक शहर है जो आज तक सम्‍पन्‍नता से आबाद है. पटना के बारे में मेगास्‍थनीज ने अपनी किताब, इंडिका में लिखा था.

गुरूगोविंद सिंह

    सिक्‍खों के 10वें व अंतिम गुरू, गुरूगोविंद सिंह का जन्‍म यहां हुआ था. पटना में तख्‍त श्री हरमंदिर बना हुआ है जो एक पवित्र धर्मस्‍थल है.

जनसंख्या

    हरयंका, नंदा, मौर्य, शुंगा, गुप्त, पाला साम्राज्यों का अभ‍िन्न भाग रहा है यह शहर. मौर्य काल में पटना की जनसंख्या करीब 4 लाख थी.

फा हियान

    चीनी दार्शनिक फा हियान ने इस शहर को 'पा-लिन-फोऊ' नाम दिया था.

पुटराका राजा

    माना जाता है कि पुटराका राजा ने इस शहर को अपनी पत्नी पटाली के लिये जादू से तब बनाया था, जब रानी ने पुत्र को जन्म दिया था.

पाटलीपुत्र

    इसी से इसका नाम पटाली + पुत्र = पाटलीपुत्र पड़ा. मना जाता है कि 'पाटली' एक पेड़ की प्रजाति है, जो सिर्फ पटना में पायी जाती है.

महात्‍मा गांधी सेतू

    दुनिया का सबसे लम्‍बा सड़क पुल पटना में स्थित है जो कि 5575 मीटर लम्‍बा है, इसे महात्‍मा गांधी सेतू के नाम से जाना जाता है.

View More Web Stories