Friendship Day Band: फ्रेंडशिप बैंड के रंग का दोस्ती पर पड़ता है खास असर


2023/08/06 10:37:43 IST

Friendship band

    इन बैंड्स का इतिहास करीब 421 से 221 ईसा पूर्व का है.

Friendship Day Band

    कहा जाता था कि दोस्त को बैंड बांधने के बाद जो दुआ मांगी जाती थी,

Friendship Day Band

    वो दुआ इस बैंड के खराब होने से पहले पहले पूरी हो जाती थी.

रोज़ गोल्ड

    अपनी दोस्ती को और मजबूत करने के लिए इस रंग का चुनाव किया जा सकता है.

रेड/कोरल

    जिन्हें आप गुड लक बोलना चाहते हैं उनकी बाईं कलर पर ये बैंड बांध सकते हैं.

नीला रंग

    इस रंग का बैंड अपने दोस्त को उसकी ताकत का एहसास दिलाने के लिए बांधा जा सकता है.

पीला रंग

    पीला कलर उन लोगों को दिया जाता है जिनके साथ रहकर आपको पॉजिटिव फिलिंग आती है.

काला रंग

    काला रंग स्ट्रॉन्ग और पॉजिटिव एनर्जी को दर्शाता है.

हरा रंग

    जिनपर आप आंखे बंद कर के भरोसा कर सकते हैं, उन दोस्तों को आप ग्रीन कलर का बैंड दे सकते हैं.

View More Web Stories