Wajid Ali Shah

लखनऊ का आखिरी नवाब, जिसने कैसरबाग महल का करवाया निर्माण


Manoj Aarya
2023/10/20 20:38:19 IST
जन्म

जन्म

    वाजिद अली शाह की पैदाइश 30 जुलाई 1822 यानी जीकाद 1237 हिजरी को लखनऊ में हुई थी.

JBT
नाम

नाम

    उनका पूरा नाम मिर्ज़ा कैसर जहां वाजिद अली शाह था. उन्होंने अपने नाम में उपनाम के तौर पर 'अख़्तर' जोड़ रखा था.

JBT
पिता

पिता

    उनके पिता का नाम अमजद अली शाह था, जो अवध के चौथे नवाब थे.

JBT
कैसरबाग महल

कैसरबाग महल

    जैसे ही वह सिंहासन पर आए, उन्होंने कैसरबाग महल का निर्माण शुरू कर दिया. इस विशाल परिसर में 80 लाख रूपये के फर्नीचर और सजावट शामिल हैं.

JBT
संगीत

संगीत

    वाजिद अली शाह कविता और संगीत के प्रेमी थे, उन्हें मुशायरों का बेहद शौक था.

JBT
 सत्ता से बेदखल

सत्ता से बेदखल

    अंग्रेजों ने वाजिद अली शाह को अवध की सत्ता से बेदखल करके कोलकाता के मटियाबुर्ज इलाके में भेज दिया.

JBT
शायरी

शायरी

    यहां पर कैद से छूटने के बाद उन्होंने नई जिंदगी जीना शुरू किया. उन्होंने फिर से खुद को शायरी की तरफ मोड़ा.

JBT
गजल

गजल

    कोलकाता में रहते वक्त उन्होंने एक गजल लिखी, जिसमें वो लखनऊ के बारे में भी लिखा.

JBT

View More Web Stories

Read More