पटना में घूमने की ये 5 जगहें बेहद खास
पटना
राजधानी पटना बिहार का सबसे बड़ा शहर है. ऐतिहासिक रूप में इस शहर का अलग पहचान है.
घूमने की जगहें
पटना में घूमने फिरने की कई जगहें बेहद खास है लेकिन हम आपको टॉप-5 के बारे में बताने जा रहे हैं.
बिहार म्यूजियम
बिहार म्यूजियम में बिहार की कला और संस्कृति के संरक्षण पर बल दिया गया है.
पटना साहिब
पटना स्थिति पटना साहिब गुरुद्वारा सिखों का सबसे पवित्र स्थल है. देश-विदेश से श्रद्धालु यहां हर रोज मत्था टेकने आते हैं.
गोलघर
पटना का गोलघर पर्यटकों की पसंदीदा जगह है. जिसे अंग्रेजों ने 1786 में निर्माण करवाया था.
तारामंडल
तारामंडल में कृत्रिम तरीके से ग्रहों, उपग्रहों और अंतरिक्ष संबंधी शो चलाए जाते हैं.
श्री कृष्णा साइंस सेंटर
साल 1978 में बना श्री कृष्णा साइंस सेंटर प्रयोगों और सिद्धांतों को प्रदर्शित करने का शानदार केंद्र है. बच्चों के बीच यह बहुत लोकप्रिय है.
View More Web Stories