नाक में गाय का घी डालने से मिलते हैं ये फायदे
गाय का घी
देसी घी के बिना भारतीय भोजन का स्वाद अधूरा है. देसी गाय के घी में विटामिन K की मात्रा पाई जाती है जो हेल्थ के लिए बहुत लाभकारी है.
Credit: googleनाक में घी डालने का लाभ
नाक में गाय का घी डालने से कई तरह की शारीरिक समस्या दूर होती है. ऐसा करने से एलर्जी और लकवा रोग में भी उपचार होता है. इसके कई और फायदे भी हैं.
Credit: googleएसिडिटी व कब्ज
गाय के घी का नियमित सेवन करने से एसिडिटी व कब्ज की समस्या दूर होती है.
Credit: googleमेंटल हेल्थ के लिए
देसी गाय का घी नाक में डालने से फिजिकल ही नहीं बल्कि मेंटल हेल्थ को भी फायदा होता है.
Credit: googleब्रेन की मेमोरी पावर
रात को गुनगुना घी नाक में डालने से ब्रेन की मेमोरी पावर बढती है. साथ ही हेयर फॉल की समस्या भी दूर होती है.
Credit: googleसर्दी-जुकाम
नाक में एक चम्मच घी डालने से सर्दी, खांसी-जुकाम और साइनस जैसी समस्याओं से राहत मिलती है.
Credit: googleडिप्रेशन से बचाव
नाक में घी डालने से बॉडी फंक्शन अच्छा होता है और कई गंभीर बीमारियों जैसे माइग्रेन और डिप्रेशन से बचाव किया जाता है.
Credit: google View More Web Stories