सिर कटने के बाद भी जिंदा रहता हैं ये जीव


दुनिया

    दुनिया में कई अजीबो-गरीब जीव हैं जिनके बारे में शायद ही कोई नहीं जानता होगा.

सिर धर से अलग

    आपने अक्सर देखा या सूना होगा कि, किसी का सिर धर से अलग कर दिया जाए तो वो मर जाता है

सिर कट जाए तो भी जिंदा रहते हैं ये जीव

    लेकिन, आज हम आपको कुछ ऐसे जीव के बारे में बताने जा रहे हैं जिसका अगर सिर कट जाए तो भी जिंदा रहते हैं.

मेंढक

    मेंढक एक ऐसा जीव है जो पानी और जमीन दोनों पर रहता है. यह बिना सिर के सांस ले सकता और घंटो तक जिंदा रह सकता है.

कॉकरोच

    कॉकरोच के शरीर की संरचना कुछ इस तरह होती है कि, अगर उसका सिर भी कट जाए तो वो एक हफ्ते तक जीवित रह सकता है.

फ्लैटवर्म

    फ्लैटवर्म नाम जीव जो बेहद खतरनाक होता है. इस जीव को सिर कटने से भी कोई फर्क नहीं पड़ता है.

घोंघा

    घोंघा नाम का जीव भी बिना सिर के कई दिनों तक जिंदा रह सकता है.

View More Web Stories