कैंसर से बचा सकते है ये फूड्स, जानें इनके चमत्कारी फायदे
फैटी एसिड्स
वैज्ञानिकों की मानें तो इन फैटी एसिड्स का भरपूर मात्रा में सेवन करने से कैंसर से सुरक्षा मिल सकती है.
Credit: freepik ओमेगा-3 फैटी एसिड
स्टडी से यह भी पता चला कि ओमेगा-3 फैटी एसिड का उच्च स्तर कोलन, पेट और फेफड़ों के कैंसर से सुरक्षा प्रदान करता है.
Credit: freepikकैंसर
ओमेगा-3 और ओमेगा-6 के बढ़े हुए स्तरों से कैंसर के मामलों में गिरावट देखी गई है.
Credit: freepikऑयल्स
हेल्दी फैट्स मुख्य रूप से फैटी फिश, नट्स और कुछ पौधों से निकाले गए ऑयल्स में पाए जाते हैं.
Credit: freepik फैटी एसिड्स
कई लोग मछली के तेल की डोज लेते हैं, जो इन फैटी एसिड्स का एक अच्छा सोर्स है.
Credit: freepikलाभकारी
मछली का तेल कुछ लोगों के लिए लाभकारी हो सकता है और यह सभी के लिए उपयुक्त नहीं हो सकता है.
Credit: freepikप्रोस्टेट कैंसर
ओमेगा-3 की उच्च मात्रा से पुरुषों में प्रोस्टेट कैंसर के जोखिम में बढ़ोतरी देखी गई, जबकि महिलाओं में ऐसा नहीं पाया गया.
Credit: freepik View More Web Stories