घर में लगाएं यह इनडोर प्लांट्स, देंगे आपको पॉजिटिव एनर्जी

घर में लगाएं यह इनडोर प्लांट्स, देंगे आपको पॉजिटिव एनर्जी


Poonam Chaudhary
2023/09/10 13:20:50 IST
पेड़-पौधे-

पेड़-पौधे-

    पेड़-पौधों को लगाने से आपके घर में शान्ति और शुभ समाचार का संचार होता है. पेड़ मनुष्यों को ऑक्सीजन और फ्रेश एयर प्रदान करते हैं और घर की वातावरण को भी सुंदर बनाए रखते हैं.

JBT
 फूलों वाले पौधे-

फूलों वाले पौधे-

    फूलों वाले पौधे घर को खुशबूदार बनाते हैं और रंग-बिरंगे फूल का नजारा देते हैं. इन पौधों में गुलाब, चमेली, रात की रानी, जस्मीन, सुन्दरी आदि शामिल होते हैं.

JBT
सुखी वाले पौधे-

सुखी वाले पौधे-

    इन पौधों में कैक्टस, सूखे फूल आदि शामिल होते हैं. ये पौधे कम पानी में उगने वाले होते हैं और घर की आकृति और दिखावट को अपूर्णता महसूस कराते हैं.

JBT
प्लांट्स के ग्रीन पौधे-

प्लांट्स के ग्रीन पौधे-

    ये पौधे घर की वातावरण को शुद्ध करते हैं और ऑक्सीजन की मात्रा बढ़ाते हैं. मोनस्टेरा, रहरा, पाथोस, आरलिया आदि अच्छे प्लांट्स के उदाहरण हैं.

JBT
फेंगशुई पौधे-

फेंगशुई पौधे-

    मौके पर देखे जाने वाले फेंगशुई पौधे स्वास्थ्य, नौकरी, संबंधों, धन, सफलता आदि के लिए शुभ माने जाते हैं. बम्बू पाइपल, लकड़ी ड्रैगन आदि कुछ प्रसिद्ध नाम हैं.

JBT
लकी बेम्बू

लकी बेम्बू

    आपके कई घरों या ऑफिसों में एक छोटा सा बेम्बू का प्लांट लगे देखा होगा, यह सफलता आदि का लिए शुभ माना जाता है. इसको आप अपने घर के अंदर कही भी रख सकते हैं जैसे टेबल यह गेस्ट रुम में साथ ही यह एक अलग ही लुक आपको देगा.

JBT
पौधों की देखभाल

पौधों की देखभाल

    पौधों की देखभाल के लिए, आपको उन्हें नियमित जल देना, संतुलित मिट्टी और खाद का इस्तेमाल करना, और उन्हें प्रकृतिक रौशनी के निचले भागों में रखना चाहिए.

JBT

View More Web Stories

Read More