कैंसर होने पर शरीर में दिखते हैं ये लक्षण


2025/04/20 18:29:24 IST

कैंसर

    कैंसर एक ऐसी बीमारी है जो धीरे-धीरे शरीर को अंदर से खोखला कर देती है.

Credit: pixabay

संकेत

    लेकिन अच्छी बात ये है कि शरीर समय रहते हमें इसके संकेत देना शुरू कर देता है.

Credit: pixabay

मुमकिन

    अगर आप भी इन लक्षणों को समझ लें, तो समय रहते इलाज मुमकिन है.

Credit: pixabay

थकान जो जाती नहीं:

    हर वक्त थकावट महसूस होना, चाहे आपने आराम ही क्यों न किया हो.

Credit: pixabay

खांसी या गले में खराश

    खासकर अगर उसमें खून भी आए, तो तुरंत जांच कराएं.

Credit: pixabay

स्किन में बदलाव

    तिल का रंग या आकार बदलना, या नई गांठ बनना खतरनाक हो सकता है.

Credit: pixabay

पाचन से जुड़ी दिक्कतें

    कब्ज, दस्त या पेट में लगातार दर्द भी कैंसर की ओर इशारा कर सकते हैं.

Credit: pixabay

घाव जो भरते नहीं

    लंबे समय तक न भरने वाला घाव कैंसर का संकेत हो सकता है.

Credit: pixabay

View More Web Stories