इन महिलाओं को नहीं करना चाहिए करवा चौथ का व्रत, जानें क्यों
करवा चौथ
करवा चौथ का व्रत सुहागन महिलाओं के लिए बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है.
Credit: freepikउपवास
रात को चांद देखकर उपवास खोलते हैं लेकिन कुछ महिलाओं को ये व्रत नहीं करना चाहिए.
Credit: freepikव्रत
गर्भवती महिलाओं को भरपूर पोषण की आवश्यकता होती है, जिसे व्रत रखने से पूरा नहीं किया जा सकता.
Credit: Instagramव्रत
स्तनपान कराने वाली महिलाओं को भी व्रत नहीं रखना चाहिए.
Credit: Instagramशिशु और मां
पूरे दिन बिना पानी के रहना शिशु और मां दोनों के लिए हानिकारक हो सकता है.
Credit: freepikस्वस्थ
शिशु को स्वस्थ रखने के लिए मां को सही मात्रा में पोषण की जरूरत होती है.
Credit: Instagram शरीर में पोषण
उपवास करने की वजह से शरीर में पोषण की कमी हो सकती है, जिससे मां के साथ-साथ बच्चे की सेहत पर भी असर पड़ सकता है.
Credit: freepik View More Web Stories