भूतों का बसेरा है ये किला, सुनाई देती है चूड़ियों की खनखनाहट


2024/12/04 12:31:01 IST

इतिहास

    भारत के इतिहास में कई किले और किलों से जुड़ी कहानियां प्रसिद्ध हैं, लेकिन राजस्थान का भानगढ़ किला एक ऐसा किला है जो अपनी भूतिया कहानियों और रहस्यमयी घटनाओं के लिए जाना जाता है.

Credit: x

वीरान किला

    आज यह किला वीरान पड़ा हुआ है और इसके खंडहरों में हवेलियां, मंदिर और बाजार के अवशेष दिखते हैं.

Credit: x

भानगढ़ किला

    भानगढ़ किला आज भी एक आकर्षण का केंद्र है. लोग यहां दिन के समय आते हैं और किले के खंडहरों की तस्वीरें लेते हैं.

Credit: x

भानगढ़ किले

    तांत्रिक ने अपनी मौत से पहले पूरे महल में काला जादू फैला दिया. इसके बाद भानगढ़ किले में प्राकृतिक घटनाएं घटने लगी.

Credit: x

खूबसूरत किले

    चारों ओर से पहाड़ से घिरे इस खूबसूरत किले को भूतों का गढ़ माना जाता है. जहां शाम के बाद किसी भी सैलानी को रूकने की इजाजत नहीं है

Credit: x

चिल्लाने की आवाजें

    आस-पास के लोगों का कहना है कि सूरज ढलने के बाद भानगढ़ फोर्ट से औरतों के रोने, चूड़ियां तोड़ने और चिल्लाने की आवाजें आती हैं.

Credit: x

साया

    कुछ लोगों का कहना है कि इस महल के पास से गुजरने पर लगता है, मानो कोई आपका पीछा कर रहा हो.

Credit: x

View More Web Stories