मिलावटी तरबूज को पहचानने का ये है आसान तरीका


2024/05/21 13:49:07 IST

मौसमी फल

    आज के समय में हर चीज में मिलावट आ रही है, फिर वो गर्मीयों का मौसमी फल तरबूज ही क्यों न हो.

Credit: freepik

कुछ आसान तरीके

    लेकिन सरकार ने भी मिलावटी तरबूज को पहचानने के कुछ आसान तरीके बताएं है.

Credit: freepik

रूई

    तरबूज खरीदते वक्त उसको बीच से काट कर रूई से गूदे को रगड़े . अगर रूई पर लाल कलर आ जाए तो समझ ले तरबूज मिलावटी है.

Credit: freepik

लाल रंग

    तरबूज का टुकड़ा काटकर उसे पानी से भरे पैन में डाल लें अगर पानी लाल रंग छोड़ता है तो वो नकली तरबूज है

Credit: freepik

मिठास थोड़ी कम

    अगर तरबूज पकाया जाता है तो उसकी मिठास से आपको उसके बारे में पता लग जाएगा., उसकी मिठास थोड़ी कम होती है.

Credit: freepik

लोगों की मौत

    मिलावटी तरबूज के चलते उल्टियां और फिर मौत की खबर सामने आई है. ऐसे में मिलावट से भरा तरबूज खाने से बचना चहिए.

Credit: freepik

रंग की मिलावट

    भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण (एफएसएसएआई) द्वारा रंग की मिलावट वाले तरबूज की रूई से जांच करने का ये तरीका बताए

Credit: freepik

View More Web Stories