Karwa Chauth पर लगाएं यह लेटेस्ट मेंहदी के डिजाइन
खाड़ी मेहंदी डिजाइन-
इस डिजाइन में हाथों की पूरी तट्टी पर मेहंदी की एक लंबी और छोटी लाइनें बनाई जाती हैं. इसमें छोटे फूल और झालरी भी शामिल हो सकती हैं.
घेरा मेहंदी डिजाइन-
इस डिजाइन में हाथों के चारों तरफ केवल एक ही भूभाग में विस्तृत मेहंदी डिजाइन बनाया जाता है. यह डिजाइन आकर्षक और आंतरिक नजर वाला होता है.
बाँधन मेंहदी डिजाइन-
इस डिजाइन में हाथों के उंगलियों और कलाई के आसपास एक रेखा या बाँध बनाया जाता है. इसमें साहसिक और मजबूत लाइनें बनी होती हैं.
केरला मेहंदी डिजाइन-
यह डिजाइन इंडो-अरेबियन मेहंदी डिजाइन के द्वारा अपनी पहचान बनाता है. इसमें अभिकामनाओं, प्रेम और प्यार से संबंधित चित्रों का उपयोग किया जाता है.
फुलवारी मेहंदी डिजाइन-
इसमें खूबसूरत और बड़े फूलों के छत्र चित्र बनाए जाते हैं. यह डिजाइन ख्यालीपुलाव या हाथ के गरभ में नहीं बाँधा जाता है.
जोड़ी मेहंदी डिजाइन-
इसमें हाथ की कलाई पर लट्ठे बनाकर कंजूसी या सिरघोरा चित्र बनाया जाता है. यह डिजाइन मजबूती के प्रतीक होता है.
View More Web Stories