Karwa Chauth पर लगाएं यह लेटेस्ट मेंहदी के डिजाइन

Karwa Chauth पर लगाएं यह लेटेस्ट मेंहदी के डिजाइन


Poonam Chaudhary
2023/09/06 15:51:05 IST
 खाड़ी मेहंदी डिजाइन-

खाड़ी मेहंदी डिजाइन-

    इस डिजाइन में हाथों की पूरी तट्टी पर मेहंदी की एक लंबी और छोटी लाइनें बनाई जाती हैं. इसमें छोटे फूल और झालरी भी शामिल हो सकती हैं.

JBT
घेरा मेहंदी डिजाइन-

घेरा मेहंदी डिजाइन-

    इस डिजाइन में हाथों के चारों तरफ केवल एक ही भूभाग में विस्तृत मेहंदी डिजाइन बनाया जाता है. यह डिजाइन आकर्षक और आंतरिक नजर वाला होता है.

JBT
बाँधन मेंहदी डिजाइन-

बाँधन मेंहदी डिजाइन-

    इस डिजाइन में हाथों के उंगलियों और कलाई के आसपास एक रेखा या बाँध बनाया जाता है. इसमें साहसिक और मजबूत लाइनें बनी होती हैं.

JBT
केरला मेहंदी डिजाइन-

केरला मेहंदी डिजाइन-

    यह डिजाइन इंडो-अरेबियन मेहंदी डिजाइन के द्वारा अपनी पहचान बनाता है. इसमें अभिकामनाओं, प्रेम और प्यार से संबंधित चित्रों का उपयोग किया जाता है.

JBT
फुलवारी मेहंदी डिजाइन-

फुलवारी मेहंदी डिजाइन-

    इसमें खूबसूरत और बड़े फूलों के छत्र चित्र बनाए जाते हैं. यह डिजाइन ख्यालीपुलाव या हाथ के गरभ में नहीं बाँधा जाता है.

JBT
जोड़ी मेहंदी डिजाइन-

जोड़ी मेहंदी डिजाइन-

    इसमें हाथ की कलाई पर लट्ठे बनाकर कंजूसी या सिरघोरा चित्र बनाया जाता है. यह डिजाइन मजबूती के प्रतीक होता है.

JBT

View More Web Stories

Read More