इस जादूगर ने कुछ देर के लिए गायब कर दिया था ताजमहल

इस जादूगर ने कुछ देर के लिए गायब कर दिया था ताजमहल


Manoj Aarya
2024/02/22 22:24:28 IST
जादूगर

जादूगर

    भारत में एक से बढ़कर एक जादूगर हुए. उनके जादू को देखकर लोग हैरत में पड़ जाते थे.

JBT
Credit: Google
विज्ञान

विज्ञान

    विज्ञान भी कभी इनके जादू को पकड़ नहीं पाया.

JBT
Credit: Google
मदारी

मदारी

    ऐसे हजारों मदारी हैं जो चौराहों पर जादू दिखाकर अपनी रोजी-रोटी कमाते हैं.

JBT
Credit: Google
 मशहूर

मशहूर

    भारत में ऐसे कई जादूगर हुए जिनका नाम आज भी काफी मशहूर है.

JBT
Credit: Google
ताजमहल को गायब

ताजमहल को गायब

    लेकिन, फिलहाल हम उस जादूगर की बात करेंगे, जिसने ताजमहल को गायब कर दिया था.

JBT
Credit: Google
पीसी सरकार जूनियर

पीसी सरकार जूनियर

    इस महान जादूगर का नाम है पीसी सरकार जूनियर. इनके पिता भी एक महान जादूगर थे.

JBT
Credit: Google
 विक्टोरिया मेमोरियल

विक्टोरिया मेमोरियल

    उन्होंने कोलकाता के विक्टोरिया मेमोरियल और चलती हुई ट्रेन को गायब कर दिया था.

JBT
Credit: Google
सात अजूबा

सात अजूबा

    यहां तक कि वह सात अजूबों में से एक ताजमहल को भी गायब कर के दिखा चुके हैं.

JBT
Credit: Google

View More Web Stories

Read More