इस मुगल सम्राट ने बनवाया था सबसे बड़ा सोने का सिक्का


2024/01/06 21:27:54 IST

मुगल सम्राट

    भारत में मुगल सम्राटों ने सैकड़ों सालों तक शासन किया.

ऐतिहासिक कार्य

    सभी ने अपने-अपने शासनकाल में एक से एक ऐतिहासिक कार्य किए.

मुगल शासक

    लेकिन, आज हम आपको उस मुगल शासक के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसने दुनिया का सबसे बड़ा सोने का सिक्का बनवाया था.

जहांगीर

    इस शासक का नाम मुगल सम्राट जहांगीर है. इनकी आत्मकथा तुज्क-ए-जहांगीरी में इसका जिक्र है.

1000 तोले

    जहांगीर ने आगरा की टकसाल में शुद्ध सोने के 1000 तोले के दो सिक्के बनवाए थे.

तोहफा

    1000 मुहर का एक सिक्का जहांगीर ने ईरान के राजदूत जमील बेग को तोहफे में दे दिया था.

नीलामी

    1987 में दूसरे सिक्के की स्विटज़रलैंड में नीलामी हो गई, जिसे एक अज्ञात व्यक्ति ने 1 करोड़ डालर में खरीदा था.

12-12 किलो

    इन दोनों सिक्कों का वजन 12-12 किलो था. इतना बड़ा सिक्का आज तक दुनिया में नहीं बना.

नाम और ख़िताब

    इन सिक्कों के बीच में जहांगीर का नाम और ख़िताब अंकित है.

View More Web Stories