लखनऊ का एक ऐसा नवाब जिसकी थी 365 बीवियां


2023/10/21 22:17:10 IST

वाजिद अली शाह

    वाजिद अली शाह एक भारतीय सम्राट थे जो 30 जुलाई 1822 को लखनऊ, उत्तर प्रदेश में पैदा हुए थे.

आखिरी नवाब

    उन्हें लखनऊ के आखिरी नवाब और अवध के एक शानदार सम्राट के रूप में जाना जाता है.

शासक

    नवाब वाजिद अली शाह को एक दयालु, उदार, करुणामय और एक अच्छे शासक के रूप में जाना जाता है, जो राज्य के कार्यों में ज्यादा रुचि रखते थे.

संस्कृति

    वाजिद अली शाह ने अपने शानदार संस्कृति, कला, संगीत, और वाद्य संग्रहालय के लिए भी मशहूर थे.

अवधी संस्कृति

    उनके समय की अवधी संस्कृति और कला को आज भी याद किया जाता है.

365 बीवियां

    इतिहासकार रोजी लेवलेन ने अपने किताब 'द लास्ट किंग इन इंडिया' में लिखा है कि नवाब की 365 बीवियां थीं.

कविताएं

    वाजिद अली शाह ने अनेक कविताएं, नाटक, गद्य, राग, ग़ज़ल में महारथ हासिल की थी.

View More Web Stories