सर्दियों में कर रहे हैं पिकनिक प्लान, तो ऐसे करें फुल एन्जॉयमेंट...
पिकनिक का मजा
सर्दियों की गुनगुनी धूप में पिकनिक का मजा ही अलग होता है.खुशनुमा मौसम में खुले आसमान के नीचे पूरे परिवार के साथ खेलना अलग ही खुशी देती है.
संडे पिकनिक
घर में सबकी छुट्टी वाला दिन यानी संडे को पिकनिक का प्लान करना बेहतर होता है, जिससे हर कोई शामिल हो सके.
घर के आसपास
अगर घर के आसपास कोई बड़ा पार्क है और वहां घूमने-खेलने के लिए खुला मैदान, झूले वगैरह हैं, तो वहां जाने का प्रोग्राम बना सकते हैं
टाइम बिताना
घर के आसपास जगह होने से समय की बचत होती है, जिससे आप अपनों के साथ और ज्यादा टाइम बिता पाएंगे.
जरूरी सामान
पिकनिक के लिए जरूरी सामान जैसे- रग्स, चटाई, पिकनिक ब्लैंकेट, पेपर टॉवेल्स, डिस्पोजेबल प्लेट्स, टिशू पेपर, फोल्डिंग स्टूल्स, फोल्डेबल अंब्रेला या टेंट, हैंड सेनेटाइजर आदि की लिस्ट बनाएं
खाना-पीना
पिकनिक में खाना-पीना सबसे जरूरी है, इसलिए इसकी प्लॉनिंग में कोई कसर न छोड़ें. मेन्यू को रिफ्रेशमेंट, लंच और शाम की चाय इन तीन हिस्सों में बांट लें.
प्लॉनिंग और अरेंजमेंट
प्लॉनिंग और अरेंजमेंट के बाद अब पूरा फोकस पिकनिक वाले दिन पर हो कि कितने बजे निकलना है, किसको कहां से पिक करना है, रास्ते में कहीं रूकना है या नहीं जैसी चीज़ें.
View More Web Stories