Travel Tips: बच्चों के साथ टेंशन फ्री यात्रा कैसे करें


2023/06/13 16:55:38 IST

बच्चों को सुला दें

    आपको यह पता होना चाहिए कि सफर के दौरान बच्चे को भूख लगती है तो वह रोने लगते हैं ऐसे में आप अपने बच्चों को खाना खिला कर सुला दें

Credit: News wire

नाजुक बच्चे

    बच्चे नाजुक होते हैं और सफर के दौरान उनकी तबीयत कभी भी खराब हो सकती है इसके लिए आप दवाई डाइजेशन की दवाई एंटीसोप्टिक बैंडेज थर्मामीटर वा जुकाम की दवाइयां भी रखें

Credit: News wire

मोबाइल फोन

    जब आप बच्चों के साथ ट्रैवलिंग पर हों तो अपने मोबाइल फोन में या फिर दूसरी चीजों में खुद को बीजी न रखें बच्चों से बातें करते रहें

Credit: News wire

व्यवहार शांत बनाए

    बच्चों के सामने अपना व्यवहार शांत बनाए रखें यदि आपका व्यवहार शांत नही होगा तो उसका असर आपके बच्चों पर पड़ सकता है

Credit: News wire

रोक-टोक

    अकसर बच्चे बहुत ज्यादा रोक-टोक करने से चिढ़ जाते हैं ऐसे में यात्रा के समय बच्चों को हर बात पर न रोकें

Credit: News wire

पैकिंग करते समय

    पैकिंग करते समय कोशिश करें कि बैग में कम ही सामान हो कपड़ों की मैचिंग की वजह से ट्रैवल बैग का वजन बढ़ जाता है

Credit: News wire

टिकट

    टिकट पर दी गई सभी जानकारियों को ध्यान से पढ़े और जरा सी भी लापरवाही न बरतें इससे आपकी ट्रेन मिस हो सकती है

Credit: News wire

यात्रा के दौरान उन

    यात्रा के दौरान उन चीजों को अपने पास जरूर रखें जिन्हें खाने से आपको एनर्जी मिलती है

Credit: News wire

View More Web Stories