Travel Tips: बच्चों के साथ टेंशन फ्री यात्रा कैसे करें
बच्चों को सुला दें
आपको यह पता होना चाहिए कि सफर के दौरान बच्चे को भूख लगती है तो वह रोने लगते हैं ऐसे में आप अपने बच्चों को खाना खिला कर सुला दें
Credit: News wireनाजुक बच्चे
बच्चे नाजुक होते हैं और सफर के दौरान उनकी तबीयत कभी भी खराब हो सकती है इसके लिए आप दवाई डाइजेशन की दवाई एंटीसोप्टिक बैंडेज थर्मामीटर वा जुकाम की दवाइयां भी रखें
Credit: News wireमोबाइल फोन
जब आप बच्चों के साथ ट्रैवलिंग पर हों तो अपने मोबाइल फोन में या फिर दूसरी चीजों में खुद को बीजी न रखें बच्चों से बातें करते रहें
Credit: News wireव्यवहार शांत बनाए
बच्चों के सामने अपना व्यवहार शांत बनाए रखें यदि आपका व्यवहार शांत नही होगा तो उसका असर आपके बच्चों पर पड़ सकता है
Credit: News wireरोक-टोक
अकसर बच्चे बहुत ज्यादा रोक-टोक करने से चिढ़ जाते हैं ऐसे में यात्रा के समय बच्चों को हर बात पर न रोकें
Credit: News wireपैकिंग करते समय
पैकिंग करते समय कोशिश करें कि बैग में कम ही सामान हो कपड़ों की मैचिंग की वजह से ट्रैवल बैग का वजन बढ़ जाता है
Credit: News wireटिकट
टिकट पर दी गई सभी जानकारियों को ध्यान से पढ़े और जरा सी भी लापरवाही न बरतें इससे आपकी ट्रेन मिस हो सकती है
Credit: News wireयात्रा के दौरान उन
यात्रा के दौरान उन चीजों को अपने पास जरूर रखें जिन्हें खाने से आपको एनर्जी मिलती है
Credit: News wire View More Web Stories